BlogCrimeSocialState

तालाब में करंट लगने से 3 की मौत , सूचना मिलते ही महिला को आया हार्ट अटैक – नालंदा ।

रवि रंजन ।

कतरी सराय (नालंदा) थाना क्षेत्र के तारा विगहा गांव में सुबह (आहो राजबा केकरा भरोसे हमें रहवय हो राजवा ) जैसे मार्मिक चीत्कार से कोहराम मच गया जब एक ही घर के तीन लोगों की मौत करंट लगने से हो गई । वहीं एक महिला का सूचना मिलने के बाद तवियत खराब हो गई जिसके निजी अस्पताल में इलाज़ चल रहा है । परिजन ने बताया कि ननीहाल तारा विगहा आया 14 वर्षीय किशोर गुलशन कुमार सुबह 7:00 बजे सौच करने के बाद पानी छूने के लिए तलाब के तरफ गया तो वह तालाब किनारे बिछा रखी बिजली के तार में प्रवाहित करंट के चपेट में आ गया तो चीख की आवाज सुनकर 27 वर्षीय मामा पंकज कुमार व 25 वर्षीय मामा अजय कुमार बचाने के लिए दौड़ा तो दोनों युवक भी प्रवाहित करंट की चपेट में आ गया , करंट की चपेट में आने से तीनो की मौत हो गई ।

तीनों कि मौत की सुचना मिलते ही सदमा से गुलशन की मां रंजू देवी भी अचेत हो गई और उसे ग्रामीणों द्वारा इलाज के लिए वारसलीगंज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया वहीं पंकज तथा अजय व गुलशन कि मौत की सुचना थानाध्यक्ष को दिया गया । सूचना मिलते ही थानाध्यछ स्थल पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ भेज दिया । पंकज कुमार अपने पीछे दो पुत्र व एक पुत्री को छोड़ गया वहीं मिथुन कुमार की एक पुत्र व एक पुत्री है मृतक के पिता उमेश राम ने बताया कि मेरा दोनों पुत्र हैं वहीं गुलशन मेरा बड़ा नाती है मेरा तो पुरा परिवार उजड़ गया है , दो दो जवान बहू विधवा हो गई तथा पांच पोता पोती अनाथ हो गया वहीं हमारी बेटी का भी कोख उजड़ गया है ।

कतरीसराय पुलिस ने इस संबंध में अवैध रूप से करंट युक्त बिजली तार बिछाने को लेकर fir कर अनुसंधान में जुटी है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button