CrimeState

आईसीडीएस महिला सुपरवाइजर परीक्षा पास कराने के नाम पर चल रहा बड़ा खेल – नवादा |

फेल अभ्यर्थियों को साइबर ठग ऐसे दे रहे थे झांसा, पुलिस ने 3 को दबोचा

जिले में एकबार फिर साइबर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। नौकरी के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम देने वाले 3 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 10 मोबाइल, 3 एटीएम और लैपटॉप बरामद किया गया है।
साइबर थाना की पुलिस ने प्रतिबिंब पोर्टल व साइबर पुलिस पोर्टल पर मिल रही शिकायतों के आलोक में तकनीकी साक्ष्य के अनुसार कार्रवाई की।
जानकारी अनुसार डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष प्रिया ज्योति के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मुड़लाचक व दरियापुर गांव में छापेमारी की।
10 मोबाइल, तीन एटीएम, लैपटॉप बरामद:-
इस दौरान तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार कर लिया

एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि प्रतिबिंब पोर्टल पर लोगों से ठगी की शिकायतें मिल रही थीं। इसके बाद डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने छापेमारी करते हुए तीन जालसाजों को धर दबोचा। छापेमारी के दौरान अपराधियों के पास से 10 मोबाइल, तीन एटीएम, एक लैपटॉप व एक बाइक बरामद की गयी।
एसपी ने बताया कि इस बाबत साइबर थाना कांड संख्या 67/24 दर्ज कर ली गई है।
सरकारी नौकरियों के नाम पर ठगी:-
गिरोह द्वारा सरकारी नौकरियों के नाम पर ठगी की जा रही थी। आईसीडीएस महिला सुपरवाइजर परीक्षा में फेल अभ्यर्थियों को प्रलोभन दिया करते थे और कहा जाता था कि कुछ अंक से सेलेक्शन नहीं हो पाया है। अगर वह कुछ पैसा देते हैं तो आवेदन को स्वीकार किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन के नाम पर पहले कुछ पैसे की मांग की जाती थी। फिर कागजात के सत्यापन, वरीय अधिकारियों को रुपये देने तथा ज्वाईनिंग डिपार्टमेंट आदि के नाम पर लाखों रुपये ठग लिये जाते थे।
एसपी के मुताबिक, रोहतास की एक महिला से 2 नवंबर से अबतक 1 लाख 80 हजार रुपये की ठगी की गई। महिला से पहली बार में सात हजार, दूसरी बार में 58 हजार और तीसरी बार में 1 लाख 15 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। इसके बाद भी डेढ़ लाख रुपये और मांगे जा रहे थे।
इन लोगों को किया गया गिरफ्तार:-
एसपी ने बताया कि वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव के अरुण रविदास के पुत्र अप्पू कुमार व रतन रविदास के पुत्र रंजन कुमार और रोह थाना क्षेत्र के कुंज गांव के सुबोध प्रसाद सिंह के पुत्र कौशल कुमार को गिरफ्तार किया गया है। तीनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।
एसपी ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष प्रिया ज्योति के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। टीम में अपर थानाध्यक्ष संजीत सिंह, इंस्पेक्टर अमरेंद्र कुमार, एसआई निलेश सिंह, पुलिसकर्मी पिंटू कुमार, अजय कुमार, रंजन कुमार, पियूष कुमार, विनोद कुमार, राजकुमार मिस्त्री, सौरव कुमार, धुरी कुमार, चंदन कुमार राम व रवि कुमार शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button