पहली से तीसरी कक्षा के बच्चों को दी जाएगी किट – नवादा |
अभिभावक बोले- बच्चों की पढ़ाई होगी बेहतर, खेल-खेल में पढ़ाया जाएगा
जिले के सरकारी प्राइमरी स्कूलों के कक्षा एक से तीन तक के बच्चों को एफएलएन (फाउंडेशन लिट्रेसी एंड न्यूमेरिक) किट उपलब्ध करायी जाएगी। इस किट में स्कूल बैग, पानी की बोतल के अलावे कलम, पेंसिल, स्लेट और कॉपी भी रहेगा।
बच्चों को एफएलएन किट मिलने से वे आने वाले नए शैक्षणिक सत्र में एक रंग के बैग व पानी की बोतल लिए नजर आएंगे। जिले में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की नवादा इकाई की ओर से इसकी व्यवस्था करायी जा रही है। नये शैक्षणिक सत्र से इसकी शुरुआत होगी।
बच्चों को स्कूल ड्रेस के लिए राशि दी जाती रही है। अब शैक्षणिक कीट मिलने से वे निजी विद्यालयों के छात्र- छात्राओं की बराबरी कर सकेंगे। फिर विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने में आसानी होगी। बस जरूरत इसे पूरी इमानदारी के साथ धरातल पर उतारने की है।
इस बावत अभिभावकों का मानना है कि इससे समय पर पाठ्य पुस्तकें मिलने से शिक्षा के स्तर में गुणात्मक परिवर्तन होगा। इसके साथ ही बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सकेगा। विद्यालयों का शैक्षणिक स्तर सुदृढ़ होगा।