AdminitrationBlogLife StyleNationalSocialState
कुंडलपुर महोत्सव 21 और 22 अप्रैल को मनाया जाएगा बिहार के राज्यपाल करेंगे उद्घाटन – नालंदा ।
रवि रंजन ।
नालंदा : भगवान महावीर की जन्मस्थली कुंडलपुर में 21 एवं 22 अप्रैल को कुंडलपुर महोत्सव मनाया जाएगा ।
कुंडलपुर महोत्सव के बारे में कुंडलपुर समिति के मंत्री विजय जैन ने बताया कि भगवान महावीर की जन्मस्थली कुंडलपुर में कुंडलपर महोत्सव मनाया जा रहा है जिसका उद्घाटन माननीय राज्यपाल बिहार करेंगे ।
ये दो दिवसीय महोत्सव है प्रातः काल रथ सजा कर हम निकालते हैं उसके बाद भगवान की प्रतिमा जो बिराजमान हैं उनका अभिषेक करते हैं जिसमे दूध , दही , घी , लाल चंदन आदि से भगवान के मस्तक का अभिषेक करते है ।
भगवान महावीर जन जन के है अहिंसा किसी एक से संबंधित नही है । भगवान महावीर चुकी छत्रिय थे और जैन धर्म छत्रिय का धर्म है और जिसने अहिंसा को अपनाया बो महावीर के अनुयाई हैं ।