तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार वंशीधर ब्रजवासी की ऐतिहासिक जीत पर नालंदा के शिक्षक समाज भी काफी खुश नजर आ रहे – नालंदा |
कतरीसराय : तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार वंशीधर ब्रजवासी की ऐतिहासिक जीत पर नालंदा के शिक्षक समाज भी काफी खुश नजर आ रहे हैं तथा जश्न मनाने के साथ एक दुसरे को बधाई भी दे रहे हैं। बीपीएनपीएसएस शिक्षक संघ के जिला प्रभारी रीतेश कुमार तथा जिलाध्यक्ष सूर्यकान्त सिंह कान्त जैसे नेताओं का कहना है कि बिहार के सत्तासीन नेताओं तथा शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों के शोषण से उभरे हमारे शिक्षक भाई वंशीधर ब्रजवासी जी हैं। जिन्होंने तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर ऐतिहासिक रुप से विजय घोषित हुए हैं। यह शिक्षक कि एकजुटता के साथ स्नातक मतदाताओं के मजबूत भरोसे को दर्शाता है। जबकि सरकार तथा उनके आला-अधिकारियों द्वारा शिक्षकों का भयादोहन करते हुए गुलाम की तरह व्यवहार किया गया है । शिक्षकों से संवैधानिक अधिकार भी छिनने का काम किया गया है । हमारे वोट से सत्ता के मद में चूर नेताओं को उन्हीं की भाषा में जवाब देने का काम किया है। शिक्षकों ने ठान लिया है कि आगे आने वाले विधानसभा चुनाव 2025 में भी इसी तरह चौंकाने वाले परिणाम आएंगे।